Maharajganj

अमरूतिया बाजार में बाबा भीमराव की मूर्ति को अज्ञात लोगों ने तोड़ा, ग्रामीण हुए उग्र

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरूतियां बाजार में रविवार को सुबह बाबा अंबेडकर  की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना सामने आई है । अज्ञात लोगों के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की उंगली खण्डित मिली। इस घटना के बाद से दलित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है । ग्रामीणों का कहना है कि आज सुबह जब लोग अंबेडकर प्रतिमा के पास आए तो प्रतिमा की उंगली क्षतिग्रस्त दिखी। देखते-देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला किसी तरह शांत कराया । ग्रामीणों का कहना है कि छठी बार असामाजिक तत्वों के द्वारा बाबा अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया गया है । सदर नगर पालिका की अध्यक्ष पुष्प लता मंगल ने कहा कि एक तरफ जहां विदेश में भी डॉ भीमराव अंबेडकर की पूजा की जाती है वहीं हमारे ही देश में इस तरह से उनका अपमान किया जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जो भी दोषी हो उसके ऊपर कार्यवाई की जाए।  पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए ।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल